Skip to content

Civil Engineering in Navi Mumbai

Civil Engineering College

सिविल इंजीनियरिंग क्या है ? 

हमारी दुनिया में पर्वत, नदियाँ, झील, मैदान और अन्य प्राकृतिक चीजें है. इनके अलावां मानव निर्मित चीजें हैं जैसे कि बिल्डिंग, घर, सड़क, नहर, पुल, बांध आदि. इन चीजों को समझना, उनका डिजाईन करना, उनको बनाना, उनका मेंटेनेंस करना, उनसे संबंधित अन्य काम करने को सिविल इंजीनियरिंग कहते हैं. सिविल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल पढाई व कार्य है.

What is Civil Engineering ?

Civil engineering is a professional engineering discipline that deals with the design, construction, and maintenance of the physical and naturally built environment, including works like roads, bridges, canals, dams, and buildings.

सिविल इंजीनियरिंग का क्या स्कोप है ? 

आजकल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास हो रहा है. नए शहर बनाने की बातें हो रही हैं. इससे सड़क, बिल्डिंग, स्कूल, ऑफिस, प्लेग्राउंड आदि सभी चीजें बनें गी. सिविल इंजीनियर की मांग बढ़े गी. सिविल इंजीनियरिंग का स्कोप  है और आगे और जादा बढ़ेगा.

 What is scope of civil Engineering ?

Nowadays infrastructure is developing. New cities are coming up. There will be construction  of roads, parks, buildings, schools, shops and other things. There is good scope of Civil Engineering and the scope will increase in coming days.

नवी मुंबई में सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज ?

Civil Engineering Colleges in Navi Mumbai ?

  1. The Counselors, Vashi
  2. Datta Meghe college of engineering, Airoli
  3. Father Agnel College, Vashi
  4. MGM College of Engineering, Kalamboli
  5. Saraswati College of Engineering, Kharghar