Skip to content

इंजीनियर बनना सरल है

अगर आपको इंजीनियर बनना है तो रास्ता सरल है –

If you want to become Engineer, it is easy –

प्लान – A

१. आप १२वीं फिजिक्स केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स (पीसीएम) सब्जेक्ट से पास कीजिए
२. पीसीएम में आपके 50% के ऊपर मार्क्स हैं तो बहुत अच्छा
३. आप JEE, CET या दुसरे entrance exam लिखिए
४. अगर अच्छा स्कोर आएगा तो आप का सिलेक्शन हो जाएगा
५. बैचलर इन इंजीनियरिंग ४ साल का कोर्स होता है
६. अगर 50% नहीं आया या entrance टेस्ट में स्कोर अच्छा नहीं आया और सिलेक्शन नहीं हुआ तो बहुत जादा उदास मत होइए, प्लान B पर विचार कीजिए
७. दूसरे अन्य विकल्प पर विचार कीजिए

प्लान – B

१. आप ने १०वीं की है तो आप इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं
२. यह ३ साल का कोर्स होगा
३. अगर आप आईटीआई पास हैं तो डिप्लोमा २ साल का होगा
४. अगर १२वीं, पीसीएम से, पास हैं तो कई जगह डिप्लोमा २ साल का होगा
५. डिप्लोमा के बाद आप बैचलर इन इंजीनियरिंग कर सकते हैं
६. डिप्लोमा के बाद डिग्री में ४ कि बजाय ३ साल लगे गा, पहला साल माफ़ होगा
७. प्लान B वाला रास्ता आसान माना जाता है

प्लान – C

१. अगर आप नौकरी कर रहे हैं या बिज़नेस कर रहे हैं या कांट्रेक्टर हैं, तो प्लान A या प्लान B में से कोई एक सेलेक्ट कीजिए
२. अब आप पार्ट टाइम या इवनिंग क्लासेस या week end क्लासेस करके इंजीनियरिंग कर सकते हैं.

ध्यान रखें कि आप का कोर्स, कॉलेज या यूनिवर्सिटी, स्टेट टेक्निकल बोर्ड या UGC से मान्य हो.

सभी इंजीनियरिंग अपनी अपनी रूचि व काम के हिसाब से अच्छी हैं. यह भी सही है कि आजकल मैकेनिकल व सिविल इस समय जादा डिमांड में है. आप वो चुनिए जो आपकि रूचि व काम के अनुरूप हो.

किसी भी अन्य जानकारी के लिए हमें 09987251475 पर संपर्क कीजिए या ‘ENGINEERING’ लिख कर 09987251475 पर sms कीजिए. हमारी सलाह फ्री होगी.