ATKT क्या होता हैं ?
मुंबई यूनिवर्सिटी व अन्य कई यूनिवर्सिटी, ग्रेजुएशन या बैचलर courses में स्टूडेंट को यह सुविधा देती हैं कि अगर स्टूडेंट किसी एक या दो विषय में फेल हो गया है तो उसकी पढ़ाई न रोकी जाए, उसे आगे की पढ़ाई करने दी जाए, बशर्ते अगले सेमेस्टर के exam के साथ वह पिछला बचा हुआ पेपर भी लिख कर पास करे. इसे allowed to keep term या ATKT कहा गया. यह डिप्लोमा व मास्टर लेवल के कोर्स में भी लागू होता है. देश के अन्य भाग में इसे अन्य कई नाम से जानते हैं जैसे कि सप्लीमेंटरी exam या back paper या back log आदि.
अगर ATKT आ जाए तो क्या करें ?
सही रास्ता अपनाएं. मेहनत करें. अच्छे से पढ़ाई करें. सीखें. अच्छे से पेपर लिखें और पास हो.
क्या न करें ?
किसी प्रकार का जुगाड़ न करें. ले दे कर पास होने वाली बातों में कतई न पड़ें. ऐसी बातें अधिकतर झूठी होती हैं, अफवाह होती हैं, भ्रामक होती हैं, धोखा होती हैं, ऐसा न करें.
मेरे दोस्त ने जुगाड़ किया था और पास हो गया ?
हम किसी व्यक्ति विशेष के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. केवल इतना कहेंगे कि आप ऐसे बातों से बचें और किसी भी धोखे में न पड़ें. यह गलत है.
सही क्या है ?
केवल मेहनत करें. यही सही रास्ता है.