Skip to content

Blog Writing

ब्लॉग राइटिंग Blog Writing

जो लेखक हैं, जिनकी लिखने में रूचि है, वो education के ऊपर ब्लॉग लिख सकते हैं ।

क्या लिखें ?

हमारे अधिकतर पाठक 20 से 50 के बीच की उम्र के हैं । हायर एजुकेशन जैसे कि डिप्लोमा, डिग्री आदि से जुड़ी बातें लिख सकते हैं । प्रोफेशनल कोर्स के बारे में लिख सकते हैं । career के बारे में लिख सकते हैं ।

टॉपिक Topic

कुछ टॉपिक मैं दूंगा । आप के मन में कोई टॉपिक आए तो उस पर हमसे विचार कर सकते हैं ।

कौन पढ़ेगा

20 से 50 के बीच के लोग पढ़ेंगे । हमारा प्रमोशन उन्ही के बीच है । उनके अलावां आप ब्लॉग या ब्लॉग लिंक को अपने मित्रों, व सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं । कहाँ शेयर करे और कहाँ नहीं, इस पर मैं बाद में चर्चा करूँगा ।

ब्लॉग कितना बड़ा हो

200 से 500 शब्द वाले ब्लॉग जादा पढ़े जातें हैं । 500 से 1000 वाले लेख को कम पढ़ा जाता है, जादा बड़े लेख और कम लोग पढ़ते हैं ।

आप का लेख (ब्लॉग) कहाँ छपेगा

अपना एक एजुकेशन वेबसाइट है, The Counselors.

अगर लेख वेबसाइट के अनुकूल रहा तो उसमें छप सकता है । इसके अलावां आप अन्य ब्लॉग साइट्स या सोशल मीडिया पर भी भेज सकते हैं ।

क्या फायदा होगा

  1. पाठकों को मार्गदर्शन होगा
  2. आप का नाम होगा. अगर आप महीने में 4 लेख भी लिखते हैं तो चार पांच साल में सौ से जादा लेख हो जाएंगे । इस तरह कुछ दिनों में आप स्थापित लेखक हो जाएंगे ।
  3. ब्लॉग साइट आपको कुछ पेमेंट भी कर सकता है । यह पेमेंट कितना होगा, ये बात वेबसाइट या ब्लॉग साइट व आप के बीच निर्भर करेगी । यह राशि ₹ 50 से लेकर ₹ 5 हजार या जादा भी हो सकती है ।

कहाँ जादा फायदा होगा

Commercial ब्लॉग पर Commercial लेखन से जादा फायदा होता है । ब्लॉग साइट जो कमाता है, उसी में से आपको शेयर करता है ।

एजुकेशन साइट व सोशल साइट पर जादा पैसा नहीं मिलता । फिर भी लेखन प्रतिभा, writing skills के साथ साथ नाम बढ़ता है ।

क्या हर कोई लिख सकता है

जी, हर कोई लिख सकता है । हिंदी या इंग्लिश या मिक्स भाषा में ।

छोटे वाक्य, सरल वाक्य, सकारात्मक वाक्य, मीठे वाक्य जादा पसंद किए जाते हैं ।

यह सब मैं क्यों बता रहा हूँ

हमारे ग्रुप के कामों में ब्लॉग writing या लेख लेखन भी एक काम है ।

जिनको लेखन में रूचि है वो इस बात पर ध्यान दे सकते हैं. क्या कब कैसे कहाँ लिखें, इस पर मैं बाद में जादा लिखूंगा ।

जिनको लेखन में रूचि नहीं है, उन्हें जबरदस्ती लिखने की जरुरत नहीं है, उनके लिए दूसरे काम हैं, जिनके बारे में मैं बाद में बात करूंगा ।

प्यार सभी को
??