Skip to content

क्या आप डॉक्टर बनना चाहते हैं ?

Doctor

डॉक्टर कैसे बने ?

इंडिया में डॉक्टर का सर्वमान्य कोर्स MBBS है. या पांच साल छह महीने का होता है. बहुत सारे यूनिवर्सिटी ये कोर्स  करते हैं. उनसे जुड़े किसी भी कॉलेज में आप एडमिशन ले सकते हैं. कॉलेज या यूनिवर्सिटी UGC से मान्य होनी चाहिए, AICTE से मान्य होनी चाहिए व MCI (मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया) से भी मान्य होना चाहिए.

एडमिशन कब और कैसे ले सकते हैं ?

12वीं पास होना चाहिए. 12वीं में physics, chemistry व biology subject होना चाहिए. कई कॉलेज अलग से एडमिशन टेस्ट लेते हैं.

कितनी फीस होती है ?

फीस अलग अलग कॉलेज की अलग अलग होती है. 1 लाख प्रति वर्ष से लेकर 5 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है. सरकारी कॉलेज की फीस कम होगी. सरकार उन्हें अनुदान देती है, इसलिए फीस कम होती है. प्राइवेट कॉलेज की फीस जादा हो सकती है.

अगर किसी कॉलेज में एडमिशन न हो तो ?

कई कॉलेज मैनेजमेंट सीट में एडमिशन देते हैं. इसके लिए कॉलेज आपसे डोनेशन मांग सकता है. यह गैर क़ानूनी है, पर है. आप के बजट से बहुत जादा हो सकता है. कई कॉलेज 40 लाख से 80 लाख तक मांगते हैं.

ऐसी स्थिति में क्या करें ? 

हम डोनेशन या किसी अन्य प्रकार के लेन देन का सुझाव नहीं देंगे. यह गलत है. आप ऐसी किसी भी बात को सीधे न कह दें.

फिर क्या करें ?

बाहर के कई देश, जैसे रूस, चीन, फिलीपींस आदि में आप सस्ते में MBBS कोर्स कर सकते हैं. फिलीपींस में यह कोर्स 30 लाख में पूरा हो सकता है. करीब 15 लाख साढ़े पांच साल की कुल फीस होगी और बाकी 15 लाख आपके रहने, खाने, पीने, ट्रवेल आदि के खर्चे होंगे. यह कुल खर्च यहाँ के कई कॉलेजों के डोनेशन से कम होगा. ऊपर से आपको इंटरनेशनल या ग्लोबल एक्सपोज़र भी मिल जाएगा.

क्या आप हमारी मदद कर सकते हैं ?

जी हाँ. आप contact पेज पर जाएँ. हमारा पता है. हमें आकर मिलें या फोन करे,