जी नहीं.
MBA की पढाई आपको यह सिखाती है कि किसी भी सिस्टम को कैसे manage करें. वो system एक office हो सकता है, कंपनी हो सकती है, बिज़नेस हो सकता है, NGO हो सकता है, स्कूल या कॉलेज हो सकता है, इंडस्ट्री हो सकती है, ….
इसमे हम कुछ विशेष बातें पढ़ते हैं –
- Resource या संसाधन कैसे manage करें. संसाधन कई तरह के हो सकते हैं जैसे कि Money, Manpower, Machine, Material आदि.
- फण्ड कैसे manage करें (Finance)
- कोई कार्यक्रम या event कैसे manage करें (Event)
- उत्पादन कैसे manage करें (Production)
- सेल्स या मार्केटिंग कैसे करें (Marketing)
- रिस्क को कैसे समझें और तैयार रहें (Risk)
- Process कैसे manage करें (Process)
- …..
अब मेरी बात ध्यान से सुनिए.
अगर आपको ऊपर की बातों ने कोई रूचि है तो MBA करें, अन्यथा नहीं.
ज्योती ने बताया कि उसे इन सब बातों में कोई रूचि नहीं है. उसे सिलाई, कढ़ाई, फैशन डिजाईन आदि में इंटरेस्ट है. हमने उसे सलाह दिया कि आप MBA न करें. फैशन डिजाईन व उससे जुड़े कोर्स करें. MBA करने से आपको सफलता नहीं मिलेगी.
मेरे मित्र के मित्र ने बताया कि उसे इन सब बातों में रूचि थी. इसलिए उसने MBA किया पर सफल नहीं हुआ. क्यों?
अब फिर से मेरी बात ध्यान से सुनिए.
एक आदमी ने पुस्तकें पढ़ी व तैरने की सारी जानकारी प्राप्त कर ली. जब पूछा गया तो सारे जवाब लिखित सही दिए. जब नदी में उतारा गया तो वह डूब गया. क्योंकि उसने तैरने का केवल किताबी ज्ञान लिया था, पर तैरना सीखा नहीं था.
ज्ञान जरुरी है. पर उसके साथ साथ उसको करने की कला भी आनी चाहिए.
हमारे देश में तीन तरह के शिक्षा संस्थान हैं –
- A. जो न ढ़ंग से तैरना पढ़ाते हैं और न ही तैरना सिखाते हैं. डिग्री दे देते हैं.
- B. जो तैरना अच्छा पढ़ाते हैं, पर सिखाते नहीं. और डिग्री दे देते हैं.
- C. जो तैरना अच्छा पढ़ाते भी हैं, और अच्छा सिखाते भी हैं. फिर जो तैर के दिखा पाता है, केवल उसे ही डिग्री देते हैं.
C टाइप वाले सबसे अच्छे हैं. अगर आपका MBA या कोई भी दूसरी पढ़ाई ऐसी जगह से हुई है तो आप सफल हो जाएँगे, अन्यथा मुश्किल है.
(तैरना एक उदाहरण है. तैरना की जगह आप कोई दूसरा कार्य या क्रिया रख सकते हैं.)
I want to know whether I should do MBA or not. Please HELP?
YES, Contact us. Our counselors will give FREE counseling.
Also read
I want to do MBA
* काउंसलर अरुण मिश्र *