Skip to content

क्या मुझे स्वरोजगार करना चाहिए ?

Self Employed

क्या मुझे स्वरोजगार करना चाहिए ?

हां, जरूर करना चाहिए ।

स्वरोजगार : अगर आप अपना कोई काम करेंगे, रोजगार हो, दूकान हो, व्यवसाय हो, छोटा उद्यम हो, कारखाना हो, लघु उद्योग हो , कंप्यूटर या मोबाइल संबंधी काम हो, खेती उद्योग हो, क्लासेज हो या विद्यालय हो या कोई भी दूसरा काम हो, मैं उसे स्वरोजगार कहूंगा ।

स्वरोजगार के लिए जरुरी गुण ?

  • कुछ कर दिखाने की चाह
  • धन कमाने की चाह
  • खुद को काम व चार और लोगों के लिए काम उत्पन्न करने की चाह
  • लोगों को पहचानने का गुण
  • उन्हें बात बताने व समझाने का गुण
  • उनसे काम करवाने का गुण
  • लेन देन करने का गुण
  • लगन होना, जिद्दी होना
  • काम के लिए जरुरी जगह, मशीन, धन को पहचानना व उसे इकठ्ठा करने का गुण
  • काम लाने का गुण. काम कहां से आएगा और कैसे आएगा, यह जानना और काम लाना
  • काम करके उसे सौपना
  • पैसा या बिल पास करवाने का गुण
  • रुके हुए पैसे निकालने का गुण
  • प्रचार व प्रसार का गुण

अगर ये गुण नहीं हैं तो ?

यह बड़ा प्रश्न है । अगर कुछ गुण हैं और कुछ गुण समय के साथ आ जाएंगे तो आगे बढ़ा जा सकता है ।

क्या हम स्वरोजगार करेंगे तो सफल होंगे ?

जी हाँ, जरूर सफल होंगे ।
———————————-