हमें आप पर गर्व है !
दबंग IPS संजुक्ता से थर-थर कांपते हैं आतंकी.
असम की पहली महिला IPS ऑफिसर संजुक्ता पराशर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. वजह है संजुक्ता की असम की जंगलों में उग्रवादियों की धरपकड़.
संजुक्ता अभी असम के जोरहाट जिले की एसपी हैं और लगातार असम की जंगलों में AK-47 लेकर अपने टीम को लीड कर रही हैं.
संजुक्ता ने सिविल सर्विसेज में 85वीं रैंक हासिल की थी. अगर वह चाहती तो IAS बन सकती थीं लेकिन उन्होनें अपने लिए कठिन रास्ता चुना.
संजुक्ता ने देश की नामी युनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू से पीएचडी किया है.
IPS ऑफिसर संजुक्ता पराशर जी,
आप देश की शान हैं,
हमें आप पर गर्व है !