यही, बस बिलकुल यही, यही बात मैं लोगों से कहता हूँ । सर्टिफिकेट या डिग्री से काम नहीं मिलता । काम हुनर से मिलता, सलीके से मिलता है, बुद्धि से मिलता है, ज्ञान से मिलता है, प्रतिभा से मिलता है, पौरुष से मिलता है ।
अगर इनमे से कुछ है तो दुनिया आपकी, वरना एक से बढ़कर एक महारथी हैं संसार में, BA MA MBA किए हुए, इंजीनियरिंग किए हुए, MBBS किए हुए, पर झोला लेकर घूम रहे हैं ।
कभी कभी वो लोग सोचते है कि वो, झोले की जगह कटोरा ले लें, पर बंधे हैं उस सर्टिफिकेट से, उस डिग्री से, बेचारे कटोरा भी नहीं ले पाते.
डिग्री करिए पर साथ में ज्ञान, हुनर, बुद्धि, कौशल, पौरुष आदि पर भी ध्यान दीजिए । बहुत जरुरी है ।