Skip to content

Selection of School College

स्कूल कॉलेज का चुनाव

बहुत सारे बच्चे व पैरेंट्स चमक दमक व हाई फीस से प्रभावित हो जाते हैं । अपने बूते से जादा पैसा खरचा करके ऐसे स्कूल कॉलेज में दाखिला करा देते हैं । कर्जे में डूब जाते हैं ।

बाद में उन्हें सच्चाई मालूम होती है कि वो लुट चुके हैं ।

सावधान रहें । लुटने से बचें । चमक दमक के चक्कर में न पड़ें । बनावटी खूबसूरती के चक्कर में न पड़ें । शिक्षा और सादगी का पुराना रिश्ता है । उसका सम्मान करें ।

उस स्कूल कॉलेज को चुनें जहां से स्कॉलर निकले हैं, IAS निकले हैं, अच्छे अधिकारी निकले हैं, अच्छे समाज सेवी निकले हैं ।

अच्छा स्कूल कॉलेज वो होता है जो आपको सिखाता है – परिवार, समाज, रहन सहन, सेवा, आदर, सत्कार, सम्मान ।

अच्छा स्कूल कॉलेज वो होता है जो आपको लायक बनाता है – जीने के लायक, कमाने के लायक, सम्मान के लायक ।

अच्छा स्कूल कॉलेज वो होता है जो आपको काबिल बनाता है – चलने फिरने उठने बैठने बात चीत विचार विमर्श के काबिल ।

उनको मत चुनिए जो दिखावा कर रहे हैं, नौकरी का वादा कर रहे हैं, ग्लैमर परोस रहे हैं, सुख सुविधाएं दिखा रहे हैं और उसका पैसा आप से वसूल रहे हैं ।

सोचिए, न समझ में आए तो बड़ों से पूछिए, शिक्षकों से पूछिए, बुद्धिजीवियों से पूछिए, समाजसेवियों से पूछिए, राष्ट्रवादियों से पूछिए ।

शुभकामनाएं ।।


HELP ?

YES,  We can help you in counseling and admissions. Contact us.

Our counselors will give FREE counseling.


लेखक : काउंसलर अरुण मिश्र