इंजीनियर कैसे बने
10+2 या HSC के बाद:
- 10+2 या 12वीं या HSC में Physics, Chemistry व Maths विषय पढ़ें
- एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें (JEE या CET या अन्य क्षेत्रीय टेस्ट)
- अपने पसंद का कॉलेज या युनिवर्सिटी चुनें
- चुनाव इन बातों पर करें (Selection Criterion) : आपकी रूचि, आपका लगाव, भविष्य के सपने, भविष्य के प्लान, कॉलेज की घर से दूरी व आने जाने की में लगने वाला समय व परेशानियाँ, हॉस्टल यदि जरुरत पड़े, फाइनेंस की उपलब्धता, बोर्ड व एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट या ग्रेड
- B.Tech या B.E के लिए अप्लाई करें
- भारत में B.tech या B.E चार वर्ष का डिग्री प्रोग्राम लेवल का
- इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद आप कर सकते हैं –
- नौकरी
- व्यवसाय या रोजगार या स्वरोजगार
- हायर एजुकेशन जैसे कि M.Tech या MBA
10वीं या SSC के बाद:
- 10वीं में गणित व विज्ञान विषय पढ़ें
- अगर जररत पड़े तो एंट्रेंस एग्जाम लिखें.
- 10वीं का रिजल्ट आने के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग में एडमिशन लें.
- राज्य का टेक्निकल बोर्ड या पॉलिटेक्निक या युनिवर्सिटी कराता है.
- अपने पसंद का पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट या कॉलेज या युनिवर्सिटी चुनें
- चुनाव इन बातों पर करें (Selection Criterion) : आपकी रूचि, आपका लगाव, भविष्य के सपने, भविष्य के प्लान, कॉलेज की घर से दूरी व आने जाने की में लगने वाला समय व परेशानियाँ, हॉस्टल यदि जरुरत पड़े, फाइनेंस की उपलब्धता, बोर्ड व एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट या ग्रेड
- डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए अप्लाई करें
- भारत में डिप्लोमा तीन वर्ष का प्रोग्राम का
- डिप्लोमा इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद आप कर सकते हैं –
- नौकरी
- व्यवसाय या रोजगार या स्वरोजगार
- हायर एजुकेशन जैसे कि B.Tech
डिप्लोमा इंजीनियरिंग के बाद:
- डिप्लोमा कोर्स पूरा करें
- अगर जररत पड़े तो B.Tech. डिग्री के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिखें.
- अपने पसंद का कॉलेज या युनिवर्सिटी चुनें
- चुनाव इन बातों पर करें (Selection Criterion) : आपकी रूचि, आपका लगाव, भविष्य के सपने, भविष्य के प्लान, कॉलेज की घर से दूरी व आने जाने की में लगने वाला समय व परेशानियाँ, हॉस्टल यदि जरुरत पड़े, फाइनेंस की उपलब्धता, बोर्ड व एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट या ग्रेड
- डिप्लोमा का रिजल्ट आने के बाद B.Tech. डिग्री इंजीनियरिंग में एडमिशन लें.
- भारत में डिप्लोमा के बाद B.Tech. या B.E चार वर्ष का डिग्री प्रोग्राम लेवल का
- इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद आप कर सकते हैं –
- नौकरी
- व्यवसाय या रोजगार या स्वरोजगार
- हायर एजुकेशन जैसे कि M.Tech या MBA
HELP
Also Read : How to become Engineer, How to become Jr. Engineer