नौकरी करें या बिज़नेस ?
बहुत कठिन सवाल है. बहुत जादा कठिन. कोई उत्तर नहीं जानता, सिवाय आपके.
नौकरी – safe, secured, less tension, time to time work, some free time for family … अगर ये सब है आपके मन में, तो नौकरी करना ठीक रहेगा. team work, discipline, obedience, … आदि गुण हैं तो नौकरी अच्छी रहेगी आपके लिए.
बिज़नेस – creativity, planning, organizing skills, risk management skills, patience, funds management, marketing आदि गुण हैं तो बिज़नेस अच्छा रहेगा.
नौकरी नहीं मिल रही तो क्या बिज़नेस कर लें ?
नहीं. अगर बिजनेस के गुण नहीं है तो बिजनेस नहीं करें.
अगर बिजनेस में सफल नहीं हुए तो क्या नौकरी कर लें ?
जी हाँ, अगर संभव हो तो आप try कर सकते हैं. ये जरुर है कि नौकरी में शायद आपका मन न लगे.
कितना risk लें ?
जितना जेब में हो उतना या उससे 30% अधिक तक. उससे जादा जोखिम की सलाह नहीं जी जाती.
अगर जेब में पैसा न हो ?
ऐसा बिजनेस सोचें जिसमे कम पैसा लगे. उदहारण के लिए अगर आप के पास पैसा है तो टीवी बनाने की कंपनी खोलिए, अगर पैसा कम है तो टीवी बेचने की दुकान खोलिए, अगर पैसे जादा कम हैं तो रिपेयर करने की दुकान खोलिए, अगर उससे भी कम हैं तो किसी टीवी वाले के लिए मार्केटिंग व्यवसाय कीजिए. यहां टीवी एक उदहारण है. आप अपनी choice का प्रोडक्ट या काम चुन सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए contact करें.
You can also click on following link and fill google contact form and submit.
https://goo.gl/forms/4wDsR5StDvQHz3fE3
We will call back.
आप सफल हों, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना.