कैसे बनें लेखक
क्या आपके मन में कोई कविता या कहानी लिखने का मन है ? क्या आप लेखक बनना चाहते हैं ?
यह एक अच्छा फैसला है. फैसले पर आगे बढ़ने से पहले अपने टीचर, सहपाठी, मित्र व अन्य नजदीकी लोगों से इस विषय में बात कीजिए और उनकी प्रतिक्रिया लीजिए. उनके कमेंट्स अच्छे हो सकते हैं, खराब हो सकते हैं, उत्साहित कर सकते हैं, हतोत्साहित कर सकते है. अगर आप को लगता है कि आधे या उससे जादा कमेंट्स आप को उत्साहित करने वाले हैं तो अपने फैसले पर आगे बढ़िये.
सबसे पहले आप सोशल मीडिया को अपना माध्यम बनाइए. सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि माध्यम फ्री हैं. कुछ फ्री ब्लॉग साइट्स भी हैं. उन्हें भी आप आजमा सकते हैं. सोशल साइट्स पर आप को मिले remarks व कमेंट्स आप को प्रोत्साहन देंगे. आपको अपनी कमियां भी पता चलेंगी. उन्हें आप सुधार सकते हैं.
जब आपको लगे कि लोग आपको पढ़ने व चाहने लगे हैं तब आप newspaper व अन्य मीडिया को संपर्क कर सकते हैं.
अगर आपको कोई बड़ा लेखक मिले और आपको लिखने के गुण सिखाए, आपको ट्रेनिंग दे, तो बहुत अच्छा हो जाएगा. आपको सफलता जल्दी मिलेगी.
आप लेखक या राइटर बनने के लिए डिप्लोमा या डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं. कोर्स करने से आप को प्रोफेशनल तरीके मालूम पड़ेंगे. केवल लिखने से सफलता नहीं मिलती. सफलता के लिए यह जानना जरुरी है कि ‘क्या कब कैसे क्यों कहाँ लिखा जाए’ और ‘क्या कब कैसे क्यों कहाँ ना लिखा जाए’. यह सब इन डिप्लोमा व डिग्री कोर्स में सिखाया जाता है.
डिप्लोमा कोर्स 1 साल के होते हैं जैसे कि ‘डिप्लोमा इन मास मीडिया एंड जर्नलिज्म’ .
डिग्री कोर्स 3 साल के होते हैं जैसे कि ‘बैचलर इन मास मीडिया एंड जर्नलिज्म’.
HELP ?
- We will help you.
- We will understand and analyse strength, weakness, interest, dreams, skills.
- We will help you in selecting right course, college and university.
- We will guide you in admissions and course.
- Contact us by email or sms or whatsapp or phone or contact form.