Q) मैं BPO में जॉब करता हूँ. BPO, कॉल सेंटर, Processing, आईटी आदि कंपनी में शुरवाती कैरियर तेजी से चलता है. पर कुछ सालों में सब कुछ बहुत धीमा पड़ जाता है. प्रमोशन आदि एक लेवल पर पहुँच कर रुक जाते हैं. काम का टारगेट बहुत होता है. इससे तनाव भी बढ़ जाता है. लाइफ स्टाइल ऐसी है कि कमाया हुआ अधिकतर सारा पैसा खर्च हो जाता है. कैरियर में आगे बढ़ने के लिए क्या करें ?
A) इसके लिए नीचे लिखी बातें करें.
1. जो ग्रेजुएट नहीं हैं, वो ग्रेजुएशन पूरा करें.
2. जो ग्रेजुएट हैं, वो MBA, operation management में करें.
3. जो लोग किसी विशेष काम में हैं जैसे कि logistics या finance या HR या marketing, वो अपने काम से संबंधित स्पेशलाइजेशन करें.
4. अंग्रेजी improve करें, उसे बोलने की कला improve करें, बोलने के manners व etiquette improve करें.
5. अपनी आगे की जिंदगी की प्लानिंग करें.
Remember, course must be UGC and DEB approved distance education courses.
सावधान रहें, किसी भी प्रकार का back dated या जल्दीबाजी की डिग्री न करें. ऐसे काम FAKE होते हैं. ऐसे कामों से बहुत सारे लोगों का बहुत सारा पैसा व समय बर्बाद हुआ है. इसलिए ऐसा कोई भी प्रयोग न करें.
For FREE counseling and scholarships
अधिक जानकारी के लिए contact करें.
We will revert back.
आप सफल हों, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना.