मैं छोटा था । रेडियो लगा रहा था । गाना साफ सुनने के लिए बटन घुमा रहा था । सफलता नहीं मिल रही थी । गुरु जी ने समझाया कि जब सही वेवलेंथ wavelength और सही फ्रीक्वेंसी frequency मिल जाएगी तो सफलता मिल जाएगी ।
बड़ा होने पर पता चला कि यह बात उन्होंने रेडियो में गाना सुनने की सफलता के लिए कम और जीवन में सफलता के गाने सुनने के लिए जादा बोली थी ।
आप अधिकतर समय उनके साथ रहें जिनसे आप की वेवलेंथ और फ्रीक्वेंसी मिलती है । खुश रहेंगे ।
और अधिकतर समय वह काम करें जिस काम से आप की वेवलेंथ और फ्रीक्वेंसी मिलती है । सफलता मिलेगी ।
अवश्य ।