Skip to content

हम तैयार हैं, हम काम करेंगे !

admission

अवसर सामने खड़ा होता है. हम देखते ही नहीं हैं. कई बार अवसर दरवाजा भी खटखटाता है. पर हम सुनते ही नहीं हैं.  उसकी क्या गलती वो वापस चला जाता है. लंबे समय के लिए. और फिर हम अफसोस करते हैं. कभी कभी जिंदगी भर अफसोस करते हैं.

तैयार रहिए 

  • हमेशा चौक्कने रहिए. आस पास ऊपर नीचे देखते रहिए. टीवी, अख़बार, मीडिया व दोस्तों कि बातों पर ध्यान रखिए. तैयार  रहिए.
  • आजकल ग्रेजुएशन डिग्री बहुत जरुरी है. UGC से मान्य यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करिए और डिग्री व अन्य सारे सर्टिफिकेट के साथ तैयार रहिए
  • जिस क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं, या प्रोजेक्ट या बिज़नेस करना चाहते हैं उससे सम्बंधित शिक्षा, ज्ञान व हुनर इकठ्ठा करिए और तैयार रहिए
  • कुछ अन्य जरुरी कागजात लग सकते हैं जैसे कि पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बैंक स्टेटस आदि. ऐसे कागजातों के बारे में जानिए और तैयार रहिए.
  • सरकारी नौकरी कि चाहत वाले Employment News पढ़िए. वेबसाइट पर भी सरकारी नौकरी सर्च करिए. सावधानी से. बिना किसी के जाल में फंसे. जानकारी हाशिल करिए. तैयार रहिए.
  • प्रोजेक्ट्स या कॉन्ट्रैक्ट चाहने वाले अपने जरूरती लाइसेंस तैयार रखिए. टेंडर समाचार पढ़ते रहिए. सम्बंधित सरकारी डिपार्टमेंट कि सूचनाओं पर नजर रखिए. लाभ हानि का गणित पहले से ही लगा कर रखिए. तैयार रहिए.

काम करिए 

  • जब मौका मिले तो काम पकड़ लीजिए.
  • कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.
  • छोटे काम का अनुभव आपको एक दिन बड़ा बनाएगा.
  • इसलिए काम मिलने पर उसे छोडिए नहीं.
  • काम करिए.

मैं हमेशा कहता हूँ और आप भी मेरे साथ कहिए –

हम तैयार हैं, हम काम करेंगे !