प्रश्न- C A करना कठिन है या सरल ?
उत्तर – हम झूठ नहीं बोलेंगे. आपको झूठे सपने नहीं दिखाएंगे. हम सच बोलेंगे.
“सच यही है कि C A करना कठिन है.”
प्रश्न – तो क्या करें ? प्रयास करें या नहीं करें ?
उत्तर – पहले अपना assessment करें. क्या आपको मालूम है कि C A क्या होता है ? C A बनने के बाद क्या फायदे और क्या नुकसान होंगे. C A बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ेगी और कितनी बार देनी पड़ेगी. उसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ेगी. यह सब जानकारी करिए. अपने पुराने रिजल्ट देखिए. और अब सोचिए कि क्या आपको सचमुच C A बनने में रूचि है. अगर अभी भी आप को लगता है कि आप को C A बनने में रूचि है तो जरुर प्रयास कीजिए.
प्रश्न – C A करने के सबसे पहले क्या करना है ?
उत्तर – सबसे पहले CPT परीक्षा का फॉर्म भरें, तैयारी करें और पास करें.
प्रश्न – C A करने के लिये क्या प्रोसेस है ?
Procedure to Become Chartered Accountant
The Procedure can be summarised as below:-
- Pass CPT examination
- Register/Enroll for Integrated Professional Competence Course (IPCC)
- Complete 9 months of Study Course.
- Complete 100 hours of Information Technology Training (ITT).
- Complete Orientation Course (35 hours spread over one week).
- Pass Group I or both Groups of Integrated Professional Competence Examination (IPCE).
- Register as Articled Assistant for a period of 3 years.
- Pass Group II of IPCC if not already passed.
- Appear in Final Examination during last 6 months of 3 years of articled training.
- Pass both the Groups of Final examination.
- Get Final Examination Certificate.
- Complete remaining period of articled training, if applicable
- Complete Course on General Management and Communication Skill
- Enrol as a member of ICAI and designate as “Chartered Accountant”
प्रश्न – क्या tuition या कोचिंग जरुरी है ?
उत्तर – नहीं, बिलकुल नहीं, आप self study कर सकते हैं. अगर जरुरत लगे तब ही आप ट्यूशन या कोचिंग करें.
प्रश्न – क्या जो कोचिंग वाले जादा फीस लेते हैं वो जादा अच्छा पढ़ाते हैं ?
उत्तर – नहीं, ऐसा नहीं है, कम फीस में भी अच्छा पढाया जा सकता है, और अच्छे पढ़ने और पढ़ाने वाले लोग मिलेंगे.
प्रशन – सफलता का मंत्र क्या है ?
उत्तर – एक ही मंत्र हैं, 100% dedication, शत प्रतिशत समर्पित पढाई, शत प्रतिशत लगन