अगर आप दसवीं के बाद ही इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं बीटेक की चार साल की डिग्री लेने की बजाय दसवीं या बारहवीं के बाद डिप्लोमा करके ही नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है पॉलिटेक्निक.
देश में राज्य स्तर पर सरकारी, निजी और महिला पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट हैं जो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कराते हैं. कई यूनिवर्सिटी भी डिप्लोमा कोर्स कराते हैं. अगर आप दसवीं पास हैं तो आप डिप्लोमा ज्वाइन कर सकते हैं. 12वीं पास या आईटीआई पास हैं तो भी डिप्लोमा ज्वाइन कर सकते हैं.
दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स ३ साल का होता है. 12वीं पास या आईटीआई पास हैं तो यह कोर्स २ साल का होता है.
कौन-कौन से होते हैं कोर्स
इनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंस्ट्रूमेंटेशन, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,माइनिंग इंजीनियरिंग, मेटलॉर्जिकल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग इन प्लास्टिक ऐंड पॉलिमर्स, पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग, एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियरिंग, ऑफिस मैनेजमेंट ऐंड कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, कम्प्यूटर साइंस जैसे कोर्सेज होते हैं. पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट कोर्स भी ऑफर करते हैं. पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स से आप फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, इंजीनियरिंग, मास कम्यूनिकेशन, इंटीरियर डिजाइन, होटल मैनेजमेंट कोर्स भी कर सकते हैं.
कहां मिलेगी नौकरी
आजकल अधिकतर इंडस्ट्री में जूनियर इंजीनियर्स की डिमांड काफी बढ़ गई हैं, जिन्हें करीब 20-25 हजार तक की सैलरी ऑफऱ की जाती है, जो स्टूडेंट्स आगे बीटेक की पढ़ाई करते हैं उन्हें इससे भी अच्छे ऑफर मिलते हैं. इसके साथ ही पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स भी जॉब फेयर का आयोजन करते हैं जिसमें कई बड़ी फर्में प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
We can HELP you.