Skip to content

FAQ – D. Pharma

डी. फार्मा. (D. Pharma.) क्या है?
D. Pharma. फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स है. डिप्लोमा इन फार्मेसी 2 साल का कोर्स है.
यह कोर्स कब कर सकते हैं?
10+2 या 12वीं के बाद कर सकते हैं. 12वीं में Physics, Chemistry, Mathematics या Biology subject होना चाहिए. (PCM or PCB or PCMB).
D. Pharma. कोर्स करने के बाद क्या कर सकते हैं?
Higher Studies कर सकते हैं, जैसे कि B.Pharma (डिप्लोमा के बाद 3 साल)
फार्मेसी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं
मेडिकल स्टोर में नौकरी कर सकते हैं
मेडिकल स्टोर चला सकते हैं
फार्मेसी में मार्केटिंग कर सकते हैं
फार्मेसी में रिसर्च कर सकते हैं
इस कोर्स को कौन सी recognition, मान्यता चाहिए?
डी. फार्मा. कोर्स UGC recognized यूनिवर्सिटी से करें. UGC के अलावां यूनिवर्सिटी PCI से भी recognized होनी चाहिए.
क्या हम किसी एक राज्य में पढ़ें हैं तो दूसरे राज्य में प्रैक्टिस कर सकते हैं या जॉब कर सकते हैं?
जी हाँ. आप किसी भी राज्य में पढ़ सकते हैं और किसी भी राज्य में काम कर सकते हैं. विदेश में भी पढ़ सकते हैं या काम कर सकते हैं.
क्या यह कोर्स कठिन है?
जी नहीं. जिन्हें केमिस्ट्री subject अच्छा लगता है, उन्हें यह कोर्स अच्छा लगेगा.
अभी डी. फार्मा. कोर्स का क्या scope है?
आजकल डी. फार्मा. कोर्स की बहुत मांग बढ़ गई है. जब से सरकार ने मेडिकल स्टोर व फार्मा कंपनियों में काम करने वालों को कम से कम डिप्लोमा इन फार्मेसी पढ़ा होने की बात की है, तब से इस कोर्स का scope बहुत बढ़ गया है.
डी. फार्मा. कोर्स की कितनी फीस होती है?
अलग अलग यूनिवर्सिटी की फीस अलग अलग हो सकती है. अधिकतर जगह यह फीस Rs. 75000 से लेकर 1,50,000 प्रति वर्ष हो सकती है.
I want to know more about it. Please HELP?
YES,  Contact us. Our counselors will give FREE counseling.