होशियार आदमी बरसात में छतरी बेचता है और शर्दी में स्वेटर । बदलता मौसम उसे व्यापार के नए विकल्प देता है ।
#नोटबंदी के बाद बदलते मौसम में सभी नए विकल्प देखें ।
कौन सा काम अच्छा रहेगा, यह सोचें. White money में कैसे जादा का करें, यह सोचें । अपने CA से सलाह लें ।
शिक्षा व कैरियर काउंसलर अरुण मिश्र कहते हैं कि नौकरी वर्ग व युवा वर्ग भी सोचे कि भविष्य में उसके लिए कौन सा काम जादा अच्छा रहेगा । उस काम के गुण सीखें, skills सीखें ।
एकाउंटिंग का काम बढ़ेगा । फाइनेंसियल लीगल प्रैक्टिस बढ़ेगी । टैक्स कंसल्टेंसी बढ़ेगी ।
इसके अलावां BPO, कॉल सेंटर, प्रोसेस ऑपरेशन आदि के काम भी बढ़ेंगे ।
इंजीनियरिंग व इंडस्ट्री में शुरवात में गिरावट आ सकती है पर बाद में काम बढ़ेगा ।
अन्य विकल्पों पर भी ध्यान दें ।