सफलता के लिए युवा क्या करें
1. मेहनत करें । मेहनत का कोई विकल्प नहीं है ।
2. इस बात की भरपूर कोशिश करें कि फर्स्ट क्लास पास हों । 70 से 80% तक बहुत अच्छा है । 60 से 70% अच्छा है । 50 से 60% OK है ।
3. Objective type questions पर ध्यान दें । दसवीं तक की गणित, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान याद रखें ।
4. Current affairs पढ़ते रहें ।
5. सरकारी नौकरी का प्रयास करें पर उस पर depend न हों ।
6. प्राइवेट नौकरी का भी प्रयास करें ।
7. कम सैलरी मिले तो कोई बात नहीं, काम शुरू करें । तरक्की के रास्ते पहचानें व उस पर चलें ।
8. स्किल्स या हुनर पर ध्यान दें । बात चीत उठने बैठने का हुनर सीखें । कंप्यूटर स्किल्स भी सीखें । ज्ञान जरूरी है । हुनर जादा जरूरी है ।
9. स्वावलंबी बनें । Self employment, प्रोजेक्ट, बिज़नेस आदि पर भी ध्यान दें । अगर आपको सूट करे तो प्रयास करें ।
10. एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखें । एक दूसरे की मदद करें ।
11. फीस या धन की वजह से पढ़ाई न रुके । दिखावे में न जाएं । कम फीस वाले सरकारी कॉलेज चुनें । याद रखें कि वो अच्छे भी होते हैं और मान्य भी । उन्हीं के बच्चे आज भी IAS, IPS, CA, बैंक अफसर, … बन रहे हैं । स्कॉलरशिप के लिए apply करें । जरूरत के अनुसार NGO या ट्रस्ट या सामाजिक संस्थाओं से अनुदान के लिए संपर्क करें । एक परिवार दूसरे परिवार की मदद करें । समाज से मदद लें । समाज को मदद दें ।
ईश्वर सफल करेंगे ।
HELP ?
- हम आपकी मदद करेंगे.
- हम आपके strength, weakness, interest, dreams, skills आदि को समझेंगे
- आपको सही कोर्स, सही कॉलेज व सही युनिवर्सिटी चुनने में हेल्प करेंगे.
- आपको एडमिशन व कोर्स पूरा करने में गाइड करेंगे.
- कोर्स पूरा होने पर प्लेसमेंट या नौकरी के लिए मदद करेंगे.
- Contact us by email or sms or whatsapp or phone or contact form.
Visit contact page and call us or fill Inquiry form.
Counselor Arun Mishra