Skip to content

Agriculture

एग्रीकल्चर

किसी भी देश की ग्रोथ उसके मुख्य व्यवसाय पर इस प्रकार टिका होता है। जैसे किसी इमारत का अस्तित्व उसकी नींव पर टिका होता है। इसी प्रकार भारत की नींव कृषि है। यह सर्वमान्य है कि भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है और है।

यहाँ कि लगभग 64%+ आबादी प्रत्यक्ष रूप से और बाकी की आबादी अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है। कोई भी संस्थान और विभाग हो उसका जुडाव प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से खेती और किसान से रहता है।

एग्रीकल्चर के क्षेत्र मे कैरियर की अपार संभावनायें हैं। एग्रीकल्चर का अर्थ “आधुनिक तकनीक” से खेती करना होता है। जिस क्षेत्र मे भारत की समृद्धि का राज छिपा हुआ है। उसी क्षेत्र मे प्राकृतिक आपदा और मानव जनित भौतिक आपदा की वजह से किसान पिछड़ता जा रहा है।

इसलिये भारत की केन्द्र सरकार कृषि के लिए बहुत संवेदनशील है। हाल ही मे केन्द्र सरकार ने मृदा परीक्षण जैसी आवश्यकता पर बल दिया है। राज्य सरकारें भी इस दिशा मे बेहतर प्रयास करने को युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही हैं। इससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों मे कृषि क्षेत्र मे कैरियर निर्माण की अपार संभावनाएं हैं।

कोर्स 

  • Diploma in Agriculture -2 years course after 1oth or 1 year course after 12th
  • B.Sc. Agricultural – 10+2 (PC M/B/H) के बाद 4 साल का कोर्स
  • B.Tech. Agricultural – 10+2 (PC M/B/H) के बाद 4 साल का कोर्स
  • M.Sc. Agricultural – B.Sc or B.Tech Agriculture के बाद 2 year का कोर्स
  • PG डिप्लोमा in एग्रो बिज़नेस मैनेजमेंट – ग्रेजुएशन के बाद 2 year का कोर्स

शिक्षा संस्थान 

  • स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, सागर, MP
  • RKDF यूनिवर्सिटी, भोपाल, MP
  • कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हैदराबाद, पुणे, ग्वालियर, इंदौर, पालमपुर
  • युनिवर्सिटी कालेज ऑफ एग्रीकल्चर, कोलकता, भुवनेश्वर
  • राजस्थान एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी, उदयपुर
  • सेंटर ऑफ एग्रीकल्चर, अलीगढ विश्वविद्यालय
  • इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्युट, इलाहाबाद
  • इंस्टीट्युट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर, मेरठ.
  • कृषि विश्व विद्यालय बांदा बुंदेलखण्ड

कैरियर स्कोप 

डिग्री और डिप्लोमा के पश्चात किसान मित्र से लेकर के एग्रीकल्चर फील्ड मे इन पदों पर नियुक्ति आसानी से हो जाती है_

  • फूड सेफ्टी ऑफिसर
  • एग्रीकल्चर अफसर, असिस्टेंट प्लांटेशन मेनेजर, एग्रीकल्चरल रिसर्च साइंटिस्ट
  • एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर्स, एग्रीकल्चर टेक्नीशियन कॉर्पोरेट, सेल्स मेनेजर रिसर्च
  • साइंटिस्ट, लेक्चरर / प्रोफेसर
  • फील्ड अफसर, फार्म मेनेजर
  • अग्रोनोमिस्ट बिज़नस डेवलपमेंट, एग्जीक्यूटिव मार्केटिंग
  • एग्जीक्यूटिव राइस ब्रीडर सीड टेक्नोलॉजिस्ट, जूनियर एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट
  • जूनियर एसोसिएट
  • साथ ही नेशनलाइज बैंक, ग्रामीण बैंक और राज्य सरकार के सहकारी बैंक सहित समिति आदि मे भी कैरियर निर्माण की अपार संभावना है।

अगर आपकी इस फील्ड मे रूचि है तो एक अच्छे कर्तव्य निष्ठ राष्ट्र को समर्पित नागरिक के लिए वर्तमान मे भविष्य तक के कैरियर निर्माण हेतु मानव सेवा के जरिये राष्ट्रोत्थान के लिए सुपीरियर फील्ड है। काम सदैव हृदय से करना चाहिए फिर जो आनंदानुभित आपको इस काम को करके होगी, जिस प्रकार का सम्मान और जान पहचान होगी। आप सदैव खुश रहकर नौकरी और निजी कार्य करके शेयर बाजार की तरह उन्नति के शिखर पर चढते रहेगें।


HELP ?

YES,  We can help you in counseling and admissions. Contact us.

Our counselors will give FREE counseling.


 लेखक : काउंसलर सौरभ द्विवेदी