मैं पढ़ रहा था. second year में था. कुछ कारणों से मैं fail हो गया. मुझे DROP लग गया. मैं क्या करूँ ?
सलाह :
1. पढ़ाई पर ध्यान दें. self study करें. यह सबसे अच्छा होता है. बहुत जरुरत पड़े तो ट्यूशन करें. कोशिश करें कि आने वाले exam में पास हो जाएँ.
2. अगर किसी कारण से उस कॉलेज में आगे आप नहीं पढ़ पा रहे हैं, या उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पास नहीं हो पा रहे हैं तो distance education से पढ़ कर पास हो सकते हैं.
3. दसवीं व बारहवीं के लिए स्टेट बोर्ड या NIOS से पढ़ सकते हैं. BA, BCom, या किसी अन्य डिप्लोमा या डिग्री या higher education के लिए किसी भी UGC मान्य यूनिवर्सिटी से पढ़ सकते हैं. आप देश के किसी भी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पढ़ सकते हैं, यह आपका अधिकार है.
4. सावधान रहे. जिस बोर्ड या यूनिवर्सिटी से भी करें, यह आप की इक्षा, पर यह जरुर चेक कर लें कि वह बोर्ड या यूनिवर्सिटी सरकार से पुर्णतः मान्य हो. जल्दीबाजी न करें. किसी की मीठी मीठी बातों में न आएं. कोई भी FAKE या BOGUS काम से बचें. यह आपके भविष्य का सवाल है. सही काम करें. अच्छा काम करें. आप सफल होंगे.
We can Help you:
- Fill Contact Form or Call us or Email us
- We will help you in Course selection, College selection and University selection