सवाल कठिन है. जवाब आसान है. अगर आपके पास बैचलर डिग्री नहीं है, आप graduate नहीं है, तो ग्रेजुएशन करें. यह जरुरी है. यही एक रास्ता हैं.
ग्रेजुएशन क्यों करें ?
- आज नौकरी के लिए भारत व दुनिया के किसी भी देश में graduate डिग्री बेसिक जरुरत हो गई है.
- ग्रेजुएशन नौकरी के अलावां अन्य जगह भी जरुरी होता जा रहा है. जैसे कि बैंक लोन में प्राथमिकता, कांट्रेक्टर या प्रोजेक्ट में प्राथमिकता, व्यवसाय में प्राथमिकता, self employment में सहायक, लघु उद्योग प्रोजेक्ट में सहायक
- ग्रेजुएशन डिग्री से सभी को यह समझ में आता है कि आप को ज्ञान है, आप सीरियस प्रकृति के हैं, आप समझदार हैं, mature हैं, …
कैसे करें ?
- अगर आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी जा सकते हैं और क्लास अटेंड कर सकते हैं तो एडमिशन लीजिए और रेगुलर ग्रेजुएशन कीजिए. यह सबसे अच्छा रास्ता है.
- अगर आप काम करते हैं या घर संभालते हैं या किसी दूसरे कारण से रेगुलर कॉलेज नहीं जा सकते तो पार्ट टाइम या इवनिंग क्लास या नाईट क्लास करें. कुछ कॉलेज सुबह सुबह का बैच रखते हैं, उसे ज्वाइन करें. कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी कार्यरत को क्लास अटेंड करने में छूट भी देते हैं.
- अगर क्लास जाना बिलकुल संभव न हो पा रहा हो तो distance education से ग्रेजुएशन करें. असाइनमेंट या प्रोजेक्ट जमा करें. परीक्षा या exam लिखें. सभी औपचारिकताएँ पूरी करें. और distance learning या distance education पद्धिति से ग्रेजुएशन पूरा करें.
क्या ध्यान रखें ?
- जल्दी बाजी से आपको नुक्सान हो सकता है. भारत में bachelor graduate डिग्री 3 साल का कोर्स है. जल्दीबाजी न करे. ३ साल लगने दें. कई विद्यार्थी जल्दी बाजी में गलत लोगों के चक्कर में आ जाते हैं, जो उन्हें फर्जी या fake डिग्री पकड़ा देते हैं. इस तरह वो अपना पैसा और समय दोनों का नुक्सान कर बैठते हैं. कभी कभी ये लीगल केस बन जाता है और पुलिस कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ जातें हैं. इस लिए सावधान रहे. जल्दीबाजी न करे.
- कोई भी कोर्स ज्वाइन करने से पहले यूनिवर्सिटी की मान्यता जांच लें. भारत में हर यूनिवर्सिटी को UGC से मान्य होना ही चाहिए. UGC की वेबसाइट पर उस यूनिवर्सिटी का नाम होना ही चाहिए.
- इंजीनियरिंग कोर्स distance education से मान्य नहीं है. इसलिए इंजीनियरिंग व टेक्निकल कोर्स रेगुलर या पार्ट टाइम ही करें. यूनिवर्सिटी UGC से मान्य होनी ही चाहिए.
हम आपकी सहायता कर सकते हैं :
- हमें फोन करें, ईमेल करें, Enquiry Form भरें या कांटेक्ट करे .
- हम सही सलाह देंगे और course चुनने में, कॉलेज या यूनिवर्सिटी चुनने में, और admission में आपकी हर संभव मदद करेंगे.
- Visit contact page and call us or fill Inquiry form. कांटेक्ट पेज पर जाइए, इन्क्वायरी फॉर्म भरिए या हमें फोन कीजिए.