बी. कॉम क्या है ?
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स, बी. कॉम, ग्रेजुएशन डिग्री है. यह ३ साल का कोर्स है.
इसे कब कर सकते हैं ?
इसे १२वीं के बाद कर सकते हैं.
कहाँ से करना चाहिए ?
किसी भी UGC द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या उसके कॉलेज से करना चाहिए.
इसको करने के बाद क्या स्कोप है ?
आप को इंडस्ट्री में, कंपनी में, बैंक में, फाइनेंस सेक्टर में, इन्वेस्टमेंट में, इन्सुरेंस में या किसी अन्य ऑफिस में नौकरी मिल सकती है. यह नौकरी एकाउंट्स या फाइनेंस या उससे संबंधित काम की होगी. इसके अलावां आप बिज़नेस कर सकते हैं, या फाइनेंस संबंधित काम कर सकते हैं, जैसे कि टैक्स सलाहकार. दुनिया में हर कंपनी या ऑफिस को अकाउंटेंट की जरुरत होती है. इससे आप समझ सकते हैं कि बी.कॉम. का बहुत स्कोप है.
मुझे बी.कॉम करना है. मैं बी.कॉम करूँ या न करूँ ?
अगर आपको एकाउंट्स या इन्वेस्टमेंट या इन्सुरेंस या शेयर या पैसा संबंधित किसी भी अन्य काम या व्यवसाय में इंटरेस्ट है तो आप बी.कॉम जरुर कीजिए.
क्या आप सहायता करेंगे ?
जी हां, हम आपकी की जरुर सहायता करेंगे. उचित सलाह के लिए हमें ईमेल करें, फोन करें, sms करें, whatsapp करें, किसी भी तरह contact करें. हम आपकी सहायता जरुर करेंगे.