Skip to content

My friend’s tension

admission

Q) मेरा दोस्त बहुत परेशान है. वह जॉब के लिए जहां जाता है, सेलेक्ट नहीं होता. सभी ग्रेजुएशन मांगते हैं. पढ़ाई के समय उसने ध्यान नहीं दिया. अब परेशान है. वह क्या करे ?

A) परेशान होने से काम नहीं बनेगा. उसे समाधान ढूँढना पड़ेगा. प्रयत्न करना पड़ेगा. अगर वह 10वीं और 12वीं पास है तो B.A या B Com कर ले. वह दूसरा विषय अपनी रूचि के अनुसार ले सकता है. कोई भी बैचलर डिग्री या ग्रेजुएशन कोर्स 3 साल का होता है.

अगर वो पढ़ने में बहुत तेज नहीं है या समय की कमी है, तो distance education से भी पढ़ सकता हैं.

ध्यान रखें कि कोर्स UGC मान्य हो. बहुत जादा पैसा न खर्च करें. कुछ लोग सोचते हैं कि ‘जादा पैसा खर्च करने से जादा ज्ञान मिल जाएगा’, यह सत्य नहीं है. कम पैसे में भी अच्छा काम हो सकता है. ऐसा प्रयास करें कि स्टूडेंट ‘शिक्षित भी बने और काबिल भी’.

For FREE counseling and scholarships contact us.

We will revert back.