Skip to content

मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावां

मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावां 6 शिक्षा व कैरियर ऑप्शन 

इंजीनियरिंग व मेडिकल के अलावां कई नए विकल्प हैं, जो आपकी रूचि के अनुसार हो सकते हैं. इन विकल्पों में आपको पैसा, शोहरत व संतुष्टि मिल सकती है.

  1. लॉ (LAW) : अच्छे वकील या लॉयर की आजकल बहुत जरुरत है. ऐसे वकील चाहिए वो बात को समझें, उसका अध्ययन करें, उसका क़ानूनी समाधान निकालें, जरुरत पड़ने पर कोर्ट में केस को अच्छे से प्रतुस्त करें. अच्छे लॉयर समाज की जरुरत हैं. हर बड़ी कंपनी आजकल अपना लॉयर रखती है. इन्हें कॉर्पोरेट लॉयर कहते हैं जो कंपनी की तरफ से केस को कोर्ट में प्रस्तुत करते हैं व समाधान दिलवाते हैं. लॉ की पढ़ाई दो तरीके से कर सकते हैं.
    1. ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री के बाद 3  साल का LLB कोर्स
    2. 12वीं या HSC के बाद 5 साल का इंटीग्रेटेड LLB कोर्स
      अगर आपने तय कर लिया है कि लॉ करना है तो आप 12वीं या HSC के बाद 5 साल का इंटीग्रेटेड LLB कोर्स कर सकते हैं. इससे 1 साल बचेगा. पहले साल से ही आप लॉ की बातें करने लगेंगे या उस माहौल में  रहने लगेंगे. इस तरह आप लॉ फोकस्ड होंगे. यह आपके लिए अच्छा होगा.
  2. एनीमेशन (Animation) : आजकल कंप्यूटर अनिमेशन भी अच्छा क्षेत्र है. बहुत सारे स्टूडेंट्स की इसमें रूचि होती है. एंटरटेनमेंट दुनिया में व एडवरटाइजिंग दुनिया में इसकी काफी मांग है. इसके लिए डिप्लोमा इन एनीमेशन या B.Sc. इन एनीमेशन कोर्स कर सकते हैं. इसमें आपको क्रिएटिव होना चाहिए व कंप्यूटर में इंटरेस्ट होना चाहिए.
  3. फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) : ग्लैमर की इस दुनिया में फैशन डिजाईन आजकल बहुत बड़ा कैरियर क्षेत्र बन गया है. इसमें आपको क्रिएटिव होना चाहिए व गारमेंट, क्लॉथ इंडस्ट्री, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री आदि में इंटरेस्ट होना चाहिए. इसके लिए डिप्लोमा इन फैशन डिजाईन या B.A. इन फैशन डिजाईन कोर्स किया जा सकता है.
  4. हॉस्पिटैलिटी (Hospitality) : होटल, रिसोर्ट, एअरपोर्ट, इवेंट्स आदि जगहों पर ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है जो वहां का रिसेप्शन, आव भगत, खाना पीना, स्वागत आदि का बेहतर इंतजाम कर सकें. इसे हॉस्पिटैलिटी कहते हैं. इसकी मांग भी बढाती जा रही है. इसमें डिप्लोमा या B.A. या B.Sc. या BBA या MBA इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट किया जा सकता है. 
  5. इवेंट मैनेजमेंट (Event Management) : इवेंट या समारोह जैसे कि ऑफिस मीटिंग, सेमिनार, डिस्कशन, म्यूजिक नाईट, सोशल पार्टी, मैरिज, बर्थडे आदि, का सफलता पूर्वक इंतजाम करने को इवेंट मैनेजमेंट कहते हैं. इसमें कुशल लोग चाहिए. सामान का इंतजाम, जगह का इंतजाम, नगर पालिका या अन्य क़ानूनी मंजूरी के साथ साथ साज सज्जा, सत्कार, भोजन व्यवस्था आदि में कुशल लोगों की मांग है. इसमें डिप्लोमा या BBA या MBA इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट किया जा सकता है
  6. मीडिया व जर्नलिज्म (Media & Journalism) : मीडिया इंडस्ट्री जैसे कि टीवी, न्यूज़पेपर, पत्रकार, पत्रकारिता, पुस्तक लेखन, एडवरटाइजिंग आदि की भी बड़ी मांग है. इसमें जनता से सीधे जुड़ना होता है. कॉर्पोरेट से भी सीधे जुड़ना होता है. अच्छे विचार, नए विचार, अच्छा प्रस्तुतीकरण बहुत जरुरी है. इसमें कुछ लोग फील्ड में काम करते हैं, इनफार्मेशन इकठ्ठा करते हैं, डाटा इकठ्ठा करते हैं, कुछ लोग उस इनफार्मेशन या डाटा पर सोचते हैं, उसकी न्यूज़ बनाते हैं, वीडियो बनाते हैं, स्टोरी लिखते हैं, डाक्यूमेंट्री बनाते हैं व कुछ लोग उसे अख़बार में या टीवी पर प्रस्तुत करते हैं. या चैलेंजिंग काम है. इसमें भी कुशल लोगों की बहुत मांग है. इसमें डिप्लोमा या BBA या BMS या MBA इन मास मीडिया या जर्नलिज्म किया जा सकता है.

HELP ?

YES,  We can help you. Contact us. Our counselors will give FREE counseling.