Skip to content

MBA पढ़ें. सफल होंगे – XI


Equity समानता


हर व्यक्ति बराबर है, समान है. समानता जरूरी है.

योग्यता और हुनर को ध्यान में रखकर कर्मचारी को रखना चाहिए.

एक जैसे काम के कर्मचारियों के साथ एक जैसे नियम, काम, व्यवहार व पारिश्रमिक होना चाहिए.

धर्म, जाति, समुदाय, लिंग, स्थान आदि का भेदभाव नहीं होना चाहिए.

हर एक के साथ दयाभाव व इंसानियत का व्यवहार होना चाहिए.

गलती हो जाने पर नियम के अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए. नियम में इंसानियत या मानवता होनी चाहिए.

At same position and for same kind of work, all in the team should be treated Equal. There should be Equity.

यह सिद्धांत कहां लागू हों ?

हर जगह लागू हो. कंपनी, उद्योग, व्यवसाय, दुकान, खेती, विद्यालय, ऑफिस, घर, … लगभग हर जगह.

क्या घरों में भी यह सिद्धांत लागू होता है?

जी हां, होता है.

क्या सफलता मिलेगी ?

जी, जरूर मिलेगी. मैनेजमेंट की इन बातों को अपनाइए. सफलता का #अरुणोदय होगा. आप सफल होंगे.

आप शिक्षा प्रसार में सहयोगी बनें

यह शिक्षा पोस्ट है. MBA के पहले विषय प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट (pom) का टॉपिक है. आप वही पढ़ रहे हैं जो IIM जैसे कॉलेज अपने स्टूडेंट को पढ़ाते हैं. जी हां, आप MBA कर रहे हैं. यह पोस्ट अपने भाई बहन मित्र व बच्चों को शेयर करें. पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया.


MBA हिंदी में भी पढ़ सकते हैं.

क्या यह आपको कठिन लगा. यदि नहीं, तो आप मेरी मानिए, आप MBA कर सकते हैं. अपने प्रोजेक्ट, बिजनेस, व्यापार, काम, ऑफिस को सफल बना सकते हैं. अच्छी नौकरी पा सकते हैं.

 MBA पढ़ें. सफल होंगे.

HELP ?

  • हम आपकी मदद करेंगे.
  • हम आपके strength, weakness, interest, dreams, skills आदि को समझेंगे
  • आपको सही कोर्स, सही कॉलेज व सही युनिवर्सिटी चुनने में हेल्प करेंगे.
  • आपको एडमिशन व कोर्स पूरा करने में गाइड करेंगे.
  • कोर्स पूरा होने पर प्लेसमेंट या नौकरी के लिए मदद करेंगे.
  • Contact us by email or sms or whatsapp or phone or contact form.

Visit contact page and call us or fill Inquiry form.


 

Dr. Arun Mishra


#MBA_POM 11