Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the neve domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u273666145/domains/excelcollegeindia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
MBA पढ़ें. सफल होंगे – V - Excel College of Higher Education
Skip to content

MBA पढ़ें. सफल होंगे – V


Unity of Direction एक उद्देश्य एक टीम एक प्लान एक लीडर एक दिशा


डायरेक्शन का मतलब ?

मैं एक बार एक बहुत बड़ी कंपनी के बहुत बड़े अधिकारी को मिला. उन्होंने बताया कि वो कंपनी में प्रोडक्शन डायरेक्टर हैं. मैंने पूछ लिया – सर, डायरेक्टर का क्या काम होता है ? वे बोले – डायरेक्शन देना. मैं कौतूहल वश फिर पूछ बैठा – डायरेक्शन कैसे देते हैं ? वे बोले – हम प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं, इसलिए अपने डिपार्टमेंट को बताते हैं कि क्या product बनाएं, क्या produce करें, कब करें, कितना करें और कैसे करें.

अब मैं समझ गया था. डायरेक्शन का मतलब होता है – क्या करें और कैसे करें.

यूनिटी ऑफ डायरेक्शन ?

किसी कंपनी में बहुत तरह के काम हो सकते हैं. जैसे मैन्युफैक्चरिंग या प्रोडक्शन, पैसे की व्यवस्था या फाइनेंस, बने हुए सामान को बेचना या मार्केटिंग आदि.

एक तरह के उद्देश्य वाले काम की एक टीम या डिपार्टमेंट बनानी चाहिए. जैसे कंपनी का एक उद्देश्य या ऑब्जेक्टिव होगा सामान का निर्माण करना जिसके लिए कुछ लोगों को प्रोडक्शन का काम दिया होगा, उन लोगो एक टीम बनानी चाहिए जैसे कि प्रोडक्शन टीम. इसी तरह दूसरा उद्देश्य हो सकता है – सेल्स, जिसके लिए सेल्स टीम या मार्केटिंग टीम बनानी चाहिए.

हर टीम में एक लीडर होगा जिसे टीम लीडर या ऑफिसर या मैनेजर कहा जा सकता है. टीम लीडर काम करने का प्लान बनाएगा जिसके मुताबिक टीम काम करेगी.

एक तरह के उद्देश्य की एक टीम होनी चाहिए. हर टीम का काम करने का अपना एक प्लान हो सकता है. हर टीम का एक लीडर होगा जो अपनी टीम को बताएगा कि क्या काम करना है, कब करना है, कितना करना है और कैसे करना है. वह अपनी टीम को डायरेक्शन या दिशा देगा.

एक तरह के उद्देश्य के लिए एक टीम, एक प्लान, एक दिशा होनी चाहिए. इसे यूनिटी ऑफ डायरेक्शन कहते हैं.

इस सिद्धांत का उपयोग कहाँ करें ?

अपने बिजनेस, व्यापार, प्रोजेक्ट, काम, घर, ऑफिस आदि जगह पर इस सिद्धांत का उपयोग करें.

क्या इन सिद्धांतों से सफलता मिलती है ?

जी, जरूर मिलती है. आप भी अपनाइए. सफलता का #अरुणोदय होगा. सफलता मिलेगी.


यह शिक्षा पोस्ट है. MBA के पहले विषय प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट (pom) का टॉपिक है. आप वही पढ़ रहे हैं जो IIM जैसे कॉलेज में स्टूडेंट लाखों ₹ फीस देकर पढ़ते हैं. जी हां, आप MBA कर रहे हैं. अगर आप को यह पोस्ट सरल लगी और लाभकारी लगी तो अपने बच्चों, भाइयों, बहनों व मित्रों को शेयर करें. पढ़ते रहें.

MBA हिंदी में भी पढ़ सकते हैं.

क्या यह आपको कठिन लगा. यदि नहीं, तो आप मेरी मानिए, आप MBA कर सकते हैं. अपने प्रोजेक्ट, बिजनेस, व्यापार, काम, ऑफिस को सफल बना सकते हैं. अच्छी नौकरी पा सकते हैं.

 MBA पढ़ें. सफल होंगे.

HELP ?

  • हम आपकी मदद करेंगे.
  • हम आपके strength, weakness, interest, dreams, skills आदि को समझेंगे
  • आपको सही कोर्स, सही कॉलेज व सही युनिवर्सिटी चुनने में हेल्प करेंगे.
  • आपको एडमिशन व कोर्स पूरा करने में गाइड करेंगे.
  • कोर्स पूरा होने पर प्लेसमेंट या नौकरी के लिए मदद करेंगे.
  • Contact us by email or sms or whatsapp or phone or contact form.

Visit contact page and call us or fill Inquiry form.


 

Dr. Arun Mishra


#MBA_POM 05