Confidence आत्मविश्वास
बॉस को अपनी बात कॉन्फिडेंस या आत्मविश्वास से कहनी चाहिए. कॉन्फिडेंस होगा तो सहयोगी या सहकर्मी या अधीनस्थ उस बात को गंभीरता से लेंगे.
कॉन्फिडेंस हो पर बात कहने का अंदाज ऐसा हो कि बात कठोर न लगे, कटु न लगे, दुःख न हो.
कॉन्फिडेंस का मतलब है कि जो आप कह रहे हैं, वह सही है, उस पर आप दृढ़ हैं, उसकी आप जिम्मेदारी लेते हैं.
कल मैंने कहा – नितिन, ये टिकट cancel करा दो, दो दिन बाद का बुक करा दो. नितिन ने कहा – सर, नुकसान हो जाएगा. मैंने कहा – कोई बात नहीं, करा दो. नितिन ने देखा कि मैं दृढ़ हूं, तो उसने नुकसान समझा, पर काम कर दिया.
कुछ काम में रिस्क जादा होता है. वहां जादा कॉन्फिडेंस की जरूरत होती है. जादा कॉन्फिडेंस अनुभव से आता है. जादा कॉन्फिडेंस इस बात से भी आता है कि मैनेजमेंट आप में कितना भरोसा करता है और टीम को आप में कितना विश्वास है और टीम का आप से कितना जुड़ाव है.
बड़े ओहदे पर बैठे व्यक्ति के फैसले से जादा लाभ या जादा हानि हो सकती है. जादा रिस्क होता है. उसको जादा आत्मविश्वास की जरूरत होती है.
अपनी बात आत्मविश्वास से कीजिए, दृढ़ता से कीजिए, जरूरत पड़े तो जिगर से कीजिए.
क्या ये बात घर में भी लागू होती है ?
घर में मैनेजमेंट आप स्वयं या आप से बड़े लोग हो सकते हैं. परिवार आप की टीम होती है. घर में भी मैनेजमेंट व कम्युनिकेशन स्किल्स की बातें लागू होती हैं.
सफलता मिलेगी ?
अवश्य मिलेगी. सफलता का #अरुणोदय होगा. आप सफल होंगे.
आप शिक्षा प्रसार में सहयोगी बनें
यह शिक्षा पोस्ट है. IIM जैसे मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले MBA का communication विषय है. आप अपने भाई बहन मित्रों से शेयर करें.
क्या यह आपको कठिन लगा. यदि नहीं, तो आप मेरी मानिए, आप MBA कर सकते हैं. अपने प्रोजेक्ट, बिजनेस, व्यापार, काम, ऑफिस को सफल बना सकते हैं. अच्छी नौकरी पा सकते हैं.
HELP ?
- हम आपकी मदद करेंगे.
- हम आपके strength, weakness, interest, dreams, skills आदि को समझेंगे
- आपको सही कोर्स, सही कॉलेज व सही युनिवर्सिटी चुनने में हेल्प करेंगे.
- आपको एडमिशन व कोर्स पूरा करने में गाइड करेंगे.
- कोर्स पूरा होने पर प्लेसमेंट या नौकरी के लिए मदद करेंगे.
- Contact us by email or sms or whatsapp or phone or contact form.
Visit contact page and call us or fill Inquiry form.
Counselor Arun Mishra
#MBA_CS 05