Skip to content

To be successful – Quit Stopping

सफलता का मंत्र – रुको नहीं, काम पूरा करो

एक बार काम शुरू करो तो उसमे लगे रहो. बहुत जरुरी है. आशीष ने बताया कि कई बार करते करते वह बोर हो गया या थक गया और आगे का काम छोड़ दिया. प्रोजेक्ट ड्राप कर दिया. बाद में पता चला कि वह सफलता के करीब था. उसे बहुत दुःख हुआ. अक्सर ऐसा होता है. जब हम मंजिल के करीब होते हैं तो बेचैनी बढ़ जाती है. काम कठिन दिखने लगता है. मन घबड़ाने लगता है. और हम उसे छोड़ देते हैं. छोड़िये नहीं. लगे रहिये. सफल होंगे.

रीतू ने बताया कि वह डिप्लोमा का रही थी. दो साल बाद छोड़ दिया. फिर HSC करने लगी. एक साल बाद छोड़ दिया. दस साल बीत गए. अब क्या करे ? मैंने उसे बताया कि वह चाहे तो फिर से HSC कर ले या डिप्लोमा कर ले या अपनी रूचि का कोई certificate course कर ले, पर जो भी करे इस बार पूरा complete करे. तभी वह सफल होगी.

अगर आप लेखक हैं और लिख रहे हैं तो अपना लेख पूरा कीजिए. आधा अधुरा मत छोड़िये. किसान पूरा काम करेगा तो खेत लहलहाए गा. उद्दमी पूरा काम करेगा तो सामान बन पाएगा …

रुकिए नहीं. हर एक काम को मंजिल तक पंहुचाइये. आपको अपनी मंजिल मिलती दिखे गी.

अरुण