Skip to content

स्वरोजगार

स्वरोजगार

स्वरोजगार आज की जरुरत है. युवा इसमें आगे आएं. खासकर पढ़े लिखे हुनरमंद युवा. डिप्लोमा या डिग्री करने के बाद आप स्वरोजगार कि सोच सकते हैं. सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है. तकनीकि व फंड व्यवस्था में मदद कर रही है. बैंक से भी लोन ले सकते हैं. लोन लेना जरुरी नहीं है. अपने द्वारा इकठ्ठा धन से छोटा प्रोजेक्ट भी चालू कर सकते हैं. कई कंसल्टेंसी आप को मदद करेंगी. कॉलेज भी आपको गाइड करेगा.

कैसे शुरू करें स्वरोजगार :  

  • पहले निर्धारित करें कि किस तरह का कारोबार शुरू करने जा रहे है.
  • चुने हुए कारोबार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठी करें.
  • स्थान, जगह, ऑफिस, लीगल या क़ानूनी, तकनीकि या टेक्नोलॉजी, उपकरण या मशीन, काम करने के लिए लगने वाले लोग, इस सब में लगने वाला धन आदि  के बारे में प्लान कीजिए.
  • जरुरत पड़े तो लीगल और टेक्नोलॉजी विषय पर एक्सपर्ट से सलाह लीजिए.
  • विकल्पों पर भी सोचें व सब से बात करें. परिवार से बात करें. दोस्तों से बात करें. एक्सपर्ट् से बात करें.
  • दृढ संकल्प के साथ आगे बढ़ें.

मदद :

  • हम आपकी इस बारे में मदद करेंगे. आप हमें लिखिए. ईमेल करिए. हम जरुर इस बारे में आपको जरुरी सलाह देंगे और मदद करेंगे.