Skip to content

I fail in interviews. What should I do ?

मैं इंटरव्यू में सेलेक्ट नहीं होता. मैं क्या करूँ ?

यह आज के हर युवा का प्रश्न है. ग्रेजुएट होने के बाद सैकड़ों बातें मन में होती हैं. बहुत उलझन होती है. कैसे बायो-डाटा CV बनाएं, उसमे क्या लिखें क्या न लिखें, कहां apply करें कहां न करें. कैसे test की करें, कैसे group discussion की तैयारी करें, इंटरव्यू से डर लगता है, इंटरव्यू में क्या बोलें क्या न बोलें, बहुत सारे प्रश्न हैं, बहुत उलझन होती है.

उलझन को सुलझाया जा सकता है. प्रयास करके. जैसे कि दोस्त, बड़े भाई बहन, रिश्तेदार, शिक्षक आदि से सलाह लीजिए. आप जिस लाइन के हैं उस लाइन के expert की सलाह लीजिए. अपनी strength और weakness को जानिए. अपने weak points को strength में बदलिए.

हमारे expert की मुफ्त सलाह के लिए हमें ईमेल लिखिए.

पॉजिटिव प्रयास से सफलता मिलेगी. निश्चित.


Visit contact page and call us or fill Inquiry form. कांटेक्ट पेज पर जाइए, इन्क्वायरी फॉर्म भरिए या हमें फोन कीजिए.