यूपी में BA, MA, BTech, MBA, PhD आदि बड़ी डिग्री वाले युवा सरकारी नौकरी के लिए चपरासी बनने को भी तैयार हैं और नाले साफ कर रहे हैं – न्यूज़ ?
मैं इसके लिए पूर्णतः यूपी की जनता को जिम्मेदार मानता हूँ ।
1. युवा को समझना पड़ेगा कि सरकारी नौकरी ही कैरियर नहीं होता
2. उन्हें प्राइवेट नौकरी व स्वरोजगार पर भी सोचना पड़ेगा
3. उन्हें डिग्री करते वक्त skills पर फोकस करना पड़ेगा
4. जातिवाद व आरक्षण समाधान नहीं है, कर्मठता समाधान है, मेहनत समाधान है
5. अगर घर में पानी न हो, तो बाहर निकल कर नदी तक जाना पड़ता है । काम के लिए बाहर निकलना पड़े तो निकलो । केरल का युवा गल्फ व पंजाब का युवा कैनाडा में जाने का रास्ता बना ही लेता है । यूपी वाले दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बंगलौर, चेन्नई जाने में हिचकते हैं । कहां रहेंगे, क्या खाएंगे … सोच कर डर जाते हैं । डरने से काम नहीं बनेगा । रास्ता निकालने से रास्ता निकलेगा ।
6. शुरवात में 5 हजार भी मिले तो काम करो । शुरवात में कोई भी 50 हजार नहीं देगा ।
7. किसी को फालतू का ज्ञान देने से काम नहीं मिलेगा । बेकार की बहस करने से काम नहीं मिलेगा । काम मांगने से काम मिलेगा । काम ढूढ़ने से काम मिलेगा ।
8. अच्छे नेता को चुनें, अच्छी सरकार चुनें, जातिवाद से ऊपर उठकर ।
9. स्वरोजगार पर ध्यान दें ।
अरुण