Skip to content

अब क्या करें

जिन बच्चों को JEE या अन्य exam में अच्छा score नहीं आया वे दुखी न हों, ईश्वर उनसे कह रहे हैं कि दुनिया में अन्य कई विकल्प हैं, जो उन बच्चों के लिए जादा अच्छे हैं. ईश्वर के इस संदेश पर विचार करें.

अगर बच्चे ने इंजीनियरिंग पढ़ना तय कर लिया है तो मेरी बात ध्यान से सुने. IIT अच्छा है . उसके अलावां कई अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज भी हैं. उन्हें भी देखें व अपना बेस्ट चुनें.

चुनाव करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें –

1. फीस – अधिकतर कॉलेज में फीस 75,000 से 2 लाख प्रति वर्ष के बीच है. इससे अधिक महंगे कॉलेज भी हैं. यह ध्यान रखें कि जादा फीस का मतलब जादा फैसिलिटी हो सकता है पर जरूरी नहीं कि जादा पढ़ाई भी हो. भारत के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के सिलेबस एक जैसे हैं, एक जैसे प्रोफेसर हैं, एक जैसे लैब हैं. सभी में बच्चे अपनी मेहनत से ही पास होते हैं. इसलिए फीस को डायरेक्टली पढ़ाई से न जोड़ें.

2. Placement – यह एक चुनावी मुद्दा है. वादे जादा होते हैं. अधिकतर कॉलेज जो placement रिकॉर्ड दिखा रहे हैं, वे संदेहात्मक हैं. इसलिए वादों को वादों की तरह ही देखें.

3. घर से दूरी – नजदीकी अच्छा है पर पढ़ाई तपस्या है, दूरी के लिए भी तैयार रहें.

4. होस्टल – अधिकतर कॉलेज होस्टल फीस 50,000 सालाना से 1 लाख सालाना के बीच है. होस्टल मिले तो अच्छा है.

5. ब्रांड – यह आज के युवा का मुख्य मुद्दा है. पर युवा सतर्क रहें. अधिकतर ब्रांड advertisement ब्रांड हैं, quality ब्रांड नहीं है. असली ब्रांड पहचाने.

6. सहजता – सरलता और सहजता को पहचाने और स्वीकार करें.

7. Events – जिन कॉलेज में अच्छे events होते हैं, उन्हें चुनें.

8. Skills – जिन कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम हैं, उन्हें चुनें.

9. Discipline – यह बहुत जरूरी है. अनुशासन व संघर्ष को चुनें.


HELP ?

  • हम आपकी मदद करेंगे.
  • हम आपके strength, weakness, interest, dreams, skills आदि को समझेंगे
  • आपको सही कोर्स, सही कॉलेज व सही युनिवर्सिटी चुनने में हेल्प करेंगे.
  • आपको एडमिशन व कोर्स पूरा करने में गाइड करेंगे.
  • Contact us by email or sms or whatsapp or phone or contact form.

Visit contact page and call us or fill Inquiry form. कांटेक्ट पेज पर जाइए, इन्क्वायरी फॉर्म भरिए या हमें फोन कीजिए.

 

अरुण