Skip to content

सफलता : दृढ़ विश्वास

दृढ़ विश्वास : सफलता मिलने वाली ही थी कि वो पीछे हट गया, छोड़ दिया, एक कदम और बढ़ता तो मंजिल मिल जाती. ऐसा कई लोगों के साथ होता है. ऐसे लोगों में दृढ़ विश्वास या दृढ़ निश्चय की कमी होती है. उनको ये समझना चाहिए कि अच्छे परिणाम के लिए समय, विश्वास, धैर्य और कर्म चाहिए. दृढ़ विश्वास चाहिए. दृढ़ निश्चय चाहिए.

साहस रखिये. धैर्य रखिये. हर दिन थोडा आगे बढिए. आप को कोई नहीं रोक सकता. दूरदर्शिता रखिये. आत्मविश्वास रखिये. विचारों में स्पष्टता रखिये. मजबूती से पकड़ कर चलिए. बड़ों से प्रेरणा लीजिये.  समझिये – केवल आप ही कर सकते हैं. और कभी पीछे मत हटिये, छोडिये नहीं.

आप सफल होंगे.