Skip to content

लक्ष्य

सफलता : लक्ष्य

लक्ष्य बताते हैं कि आपका (अ) ध्यान किधर होना चाहिए और (ब) क्या दिशा होनी चाहिए.

अपना लक्ष्य बनाइये. निर्धारित समय लक्ष्य न मिलाने पर, या उससे दूर दिखने पर, सोचिये कि ऐसा क्यों हुआ और लक्ष्य प्राप्ति क्या बदलाव की जरुरत है, वो बदलाव कीजिये. रोज कुछ न कुछ ऐसा कीजिये जिससे आप लक्ष्य के नजदीक जाएं. आप सफल होंगे.