यदि आप लेखक हैं या कवि हैं और शुभ लाभ कमाने की कामना है तो नीचे लिखी बातों पर ध्यान दें :
1. सरल लिखें, बहुत सरल लिखें, हर कोई पढ़ व समझ सके
2. सरस लिखें, रस हो, प्रेम रस हो, हास्य रस हो, …..
3. सहज लिखें, ऐसा न लिखें जिसे पढ़ने से कोई असहज हो
4. संतोष लिखें, असंतोष ना लिखें
5. समाधान लिखें, समस्या कम समाधान जादा लिखें
और सफल हों ।
सफलता को बाजार तक ले जाएं । खुद ना ले जा पाएं तो उसे ढूंढे जो बाजार तक ले जाए । दुनिया को दिखाए । जो दिखता है वो बिकता है । वरना मेरे दादा के दादा के बक्से में कोहिनूर से बड़ा हीरा रखा था । किसने देखा । आप ने लाख अच्छा लिखा हो अगर बाजार में लोगों को नहीं दिखा तो परदादा जी का हीरा हो जाएगा ।