Skip to content

Purpose

उद्देश्य

सफलता पानी है तो सबसे पहले “उद्देश्य” या purpose तय करिये.

जैसे अगर कोई काम करना है, प्रोजेक्ट करना हैं, बिज़नेस करना है, या कोई दूसरा छोटा या बड़ा काम करना है और सफल होना है तो पहले उसका उद्देश्य या purpose तय कीजिये. फिर objectives सोचिये और goals तय कीजिये.

जिंदगी में सफलता के लिए जिंदगी जीने का उद्देश्य या purpose सोचिये.

किसी का जीवन उद्देश्य (life purpose) शिक्षा लेना और शिक्षा देना हो सकता है (अध्यापक), किसी का कृषि उत्पादन और खुशहाली, किसी का वस्तु उत्पादन और व्यवसाय, …, …, किसी का परिवार सेवा, किसी का समाज सेवा, और किसी का राष्ट्रसेवा.

आप भी अपने जीवन का उद्देश्य तय कीजिये.

अच्छे उद्देश्य वालों के साथ चलिये. सफल होंगे.