लक्ष्य
सभी Successful People का लक्ष्य पूरी तरह से केन्द्रित होता है. वे भलीभांति जानते है की वे क्या चाहते है और उसे हासिल करने के लिए life के हर दिन अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करते है. लक्ष्य को तय करने की क्षमता ही सफलता की मुख्य योग्यता है. कल्पना करें की आप अपने लिए जो भी लक्ष्य चुनते है, आपमें उसे पाने की जन्मजात योग्यता है. आप सचमुच क्या बनना, पाना और प्राप्त करना चाहते है.
अपने जीवन के Important Goals को लिखे और आगे आने वाले महीनों या वर्षों में क्या बनना, करना या पाना चाहते है, उसकी सूची का विश्लेषण करें और उन कामों को चुन लें, जिनका आपके जीवन पर सबसे ज्यादा संभावित परिणाम हो सकता है और हर दिन अपने लक्ष्य की समीक्षा करें.
यह आपको Way of Success पर ले जायेगा.
साभार : दैनिक टाइम