Skip to content

Home Hindi

Read in English

मुझे इंजीनियर बनना है !

इंजीनियर बनना बहुत कठिन नहीं है. आप भी इंजीनियर बन सकते हैं. इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री को बी.टेक. कहते हैं. कुछ यूनिवर्सिटी बी.ई. भी कहते हैं. यह चार साल का कोर्स होता है. 12वीं PCM subject से पास विद्यार्थी इंजीनियरिंग में एडमिशन पा सकते है. यह कोर्स बहुत कठिन नहीं हैं. इक्षाशक्ति होनी चाहिए और विज्ञान व तकनीकि में रूचि होनी चाहिए. IIT सबसे जादा फेमस है. सभी का एडमिशन IIT में नहीं हो पाता. पर दुनिया बड़ी है और इस दुनिया में अन्य अच्छे विकल्प भी हैं. इस समय देश में बहुत सारे यूनिवर्सिटी व कॉलेज इंजीनियरिंग के कोर्स कराते हैं. हमको फोन करें या लिखें या मिलें. हम जरुर आपकी मदद करेंगे. सफलता आपको जरुर मिलेगी. बी.टेक के बाद आप एम. टेक भी कर सकते हैं.

मुझे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना है !

डिप्लोमा कोर्स आपको बेसिक इंजीनियरिंग का ज्ञान और हुनर देता है. इंजीनियर या जूनियर इंजीनियर के लिए यह एक मान्य  कोर्स है. इसे करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. कांट्रेक्टर लाइसेंस के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं. यह आपके टेक्निकल भविष्य के लिए अच्छे अवसर देगा.

मुझे डॉक्टर बनना है !

इंडिया में डॉक्टर का सर्वमान्य कोर्स MBBS है. या पांच साल छह महीने का होता है. बहुत सारे यूनिवर्सिटी ये कोर्स  कराते हैं. उनसे जुड़े किसी भी कॉलेज में आप एडमिशन ले सकते हैं. कॉलेज या यूनिवर्सिटी UGC से मान्य होनी चाहिए,  MCI (मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया) से भी मान्य होना चाहिए. आप बाहर से भी MBBS कर सकते हैं जैसे कि फिलीपींस, रूस, चाइना आदि.

ग्रेजुएशन जरुरी है !

You can do or any other bachelor UGC recognized degree, valid and verifiable for Government or Pvt jobs or Higher Studies. आप अपने पसंद की UGC मान्य डिग्री कर सकते हैं, जैसे कि B.A, B.Com, B.Sc, BCA, BBA. ध्यान रहे कि ये डिग्री UGC से मान्य हो व सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए मान्य हो व VERIFY हो. जल्दबाजी न करें, सोच समझ कर सही जगह से डिग्री कोर्स करें. यह डिग्री आपका भविष्य तय करेगी.

क्या मैं MBA करूँ ?

यह कठिन प्रश्न है. देश में लाखों लोगों ने MBA किया हुआ है. सभी सफल नहीं हैं. वे वही काम कर रहे हैं जो कोई ग्रेजुएट कर रहा है. सफल केवल वहीँ हैं जिन्होंने अपनी रूचि दिखाई है. यह जरुरी है कि आप अपने काम के अनुसार MBA सेलेक्ट करें. अपनी रूचि के अनुसार MBA सेलेक्ट करें. जिनका फाइनेंस पढ़ने में मन नहीं लगता वो MBA फाइनेंस न करें. जो लोजिस्टिक्स के काम में हैं वे MBA Logistics में करें. Specialization सोच समझ कर चुनें. ध्यान रहे कि कोर्स UGC से मान्य हो. हमारे काउंसलर से मिलें. वह आपको बताएंगे कि MBA किन किन फील्ड में किया जा सकता है, कहां से करें तो सरकार से मान्य होगा व कम फीस में हो जाएगा. जो अनुभवी हैं, वो excutive MBA program के बारे में भी सोच सकते हैं.

अन्य अच्छे विकल्प भी हैं !

यह जरुरी नहीं कि सफलता उसे ही मिलती है जो इंजीनियर बने या डॉक्टर बने. सफलता के लिए आप LLB कर के वकील बन सकते हैं, D.Pharm या B.Pharma  कर के मेडिकल स्टोर चला सकते हैं या दवाई की कंपनी में काम कर सकते हैं, D.Ed या B.Ed कर के टीचर बन सकते हैं, Diploma in Interior Design कर के इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हैं, Diploma in Fashion Designing कर के बुटीक चला सकते हैं, बड़े फैशन डिज़ाइनर बन सकते है, इवेंट मैनेजमेंट कर के इवेंट कपंनी चला सकते हैं, …. इस तरह आप के लिए सफलता के सैकड़ों विकल्प खुले हैं. सही सलाह के लिए हमारे काउंसलर से मिलें.

मुझे विदेश में पढना है ! 

विदेश से आप बैचलर या मास्टर डिग्री कर सकते हैं.  UK, USA, Australia, New Zealand, Canada, Germany, Philippines व अन्य देश चुन सकते हैं.  आप MBA या B.S. या M.S. या MBBS जैसे कोर्स कर सकते हैं. यह आप की रूचि पर निर्भर करता है कि कौन सा कोर्स करें.  कांटेक्ट पेज पर जाकर हमें संपर्क करें. हमारे Study Abroad Counselor आपकी मदद करेंगे.

फीस 

हम सभी यह समझते हैं कि शिक्षा मंहगी होती जा रही है. क्वालिटी सर्विसेज के लिए पैसे लगते हैं. फिर भी हमने पूरी कोशिश की है कि हमारी फीस कम हो और आपको क्वालिटी सर्विसेज मिलें. हमारा क्वालिटी ही हमारा BRAND है, और इसी कारण हमारे स्टूडेंट हमें पसंद करते हैं.

प्रोन्नति कैसे मिले ?

प्रोन्नति पाने या आगे बढ़ने के मुख्यतः दो ही तरीके हैं (१) उच्च शिक्षा (२) अनुभव. यह प्राइवेट व सरकारी, सभी कंपनियों में लागू होता है. अनुभव के लिए समय व अवसर मिलना चाहिए. जबकि उच्च शिक्षा आप की इक्षा व प्रयासों पर निर्भर है. हम आपको आगे पढ़ने कि सलाह देते हैं, उच्च शिक्षा कि सलाह देतें हैं.

हम सफल कैसे हों ?

प्रश्न बहुत कठिन है और उत्तर बहुत सरल. अगर आपको सही मार्ग मिल जाए और सही मार्गदर्शक मिल जाए तो आप जरुर सफल होंगे. कांटेक्ट पेज पर जाइए, इन्क्वायरी फॉर्म भरिए या हमें फोन कीजिए.